Tuesday, September 16, 2025

क्षेत्र पंचायत की बैठक में चले लात घूसे,मामला गर्म होते देख खिसके जनप्रतिनिधि





विश्व सहारा मण्डल ब्यूरो/जनपद के दूबेपुर ब्लॉक की बैठक मंगलवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गई, जब विकास कार्यों पर शुरू हुई बहस मारपीट तक पहुँच गई। ब्लॉक प्रमुख शिल्पा सिंह की अध्यक्षता में चल रही बैठक में पहले आरोप–प्रत्यारोप का दौर चला। प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कामों में लापरवाही और हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया, तो महिला आरक्षित सीटों पर प्रधान पतियों की दखलअंदाज़ी को लेकर भी माहौल गरमा गया। इसी बीच विधायक विनोद सिंह के समर्थक बीडीसी बादशाह और जनप्रतिनिधि आकाश सिंह के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि बादशाह ने भरी बैठक में आकाश सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आकाश सिंह के समर्थकों ने भी बादशाह की पिटाई कर दी। देखते ही देखते मीटिंग हॉल हाथापाई, लात-घूंसों और गाली-गलौज का अड्डा बन गया। स्थिति बिगड़ने पर विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि मौके से गाड़ियाँ लेकर तेज़ी से निकल गए। घटना के चलते विकास कार्यों पर चर्चा अधूरी रह गई और बैठक हंगामे में बदलकर खत्म हो गई।

“सोनू–मोनू आपसे अच्छे हैं” वाली टिप्पणी से भड़के समर्थक

बवाल की चिंगारी उस समय भड़की जब एक समर्थक ने टिप्पणी कर दी—“आपसे अच्छे तो सोनू–मोनू हैं, कम से कम शिकायत तो सुनते हैं।” इस पर विधायक के करीबी बीडीसी बादशाह तिलमिला उठे और भरे हॉल में ही आकाश सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भिड़ंत और तेज़ हो गई, दोनों ओर से गाली-गलौज, हाथापाई और लात-घूंसे चल पड़े। कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि जानकारी होते ही चौकी प्रभारी प्रतापगंज को घटना स्थल पर भेज दिया गया था। पुलिस ने कहा कि हालात पर नज़र रखी जा रही है।

Friday, September 12, 2025

अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किए रामलला के दर्शन, योगी ने किया स्वागत

अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किए रामलला के दर्शन, योगी ने किया स्वागत

विश्व सहारा नीरज शर्मा मण्डल ब्यूरो अयोध्या/प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या शुक्रवार को ऐतिहासिक पल की गवाह बनी जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी वीना रामगुलाम और 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, मंत्रोच्चारण और पारंपरिक आरती से पूरा माहौल आध्यात्मिक बना रहा।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री का काफिला सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने पत्नी के साथ विधि-विधान से रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन कर लोककल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में करीब आधा घंटा रुककर उन्होंने निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और विशेष प्रस्तुति फिल्म भी देखी।मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर का मॉडल भेंट कर प्रधानमंत्री का सम्मान किया, वहीं उनकी पत्नी को अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अयोध्या आने को अविस्मरणीय अनुभव बताते हुए भगवान श्रीराम के प्रति गहरी आस्था प्रकट की।भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को यह दौरा और मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

त्यौहारों को लेकर पुलिस महकमे में फेरबदल, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने 78 पुलिसकर्मियों का किया स्थानांतरण


त्यौहारों को लेकर पुलिस महकमे में फेरबदल, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने 78 पुलिसकर्मियों का किया स्थानांतरण


विश्व सहारा सुलतानपुर
आगामी त्यौहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। पुलिस लाइन में तैनात 29 उपनिरीक्षक, 27 दीवान और 22 आरक्षियों को जिले के विभिन्न थानों में भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कदम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Wednesday, September 10, 2025

तोड़ोगे नियम तो सीधे झेलोगे कार्रवाई :- शैलेंद्र तिवारी पीटीओ

नो हेलमेट तो नो पेट्रोल, पीटीओ का कस रहा शिकंजा


नियम तोड़ोगे तो सीधे कार्रवाई झेलोगे:- शैलेंद्र तिवारी पीटीओ



विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/“नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान के तहत 10 सितंबर को पीटीओ शैलेंद्र तिवारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर जबरदस्त सख्ती दिखाई। धम्मौर रोड स्थित विरूपाक्ष्य पेट्रोल पंप, दोस्तपुर बाज़ार के किरन व लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर हुई चेकिंग में नियम तोड़ने वालों की जमकर क्लास लगी। बिना हेलमेट पहुंचे 13 वाहन चालकों पर मौके पर चालान ठोका गया। यहीं नहीं रुकी कार्रवाई—खनन अधिकारी सिद्धार्थ पांडे के साथ संयुक्त जांच में एक ओवरलोड वाहन को जब्त कर लिया गया, जबकि तीन अन्य वाहन मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में दर्ज कर थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
पीटीओ शैलेंद्र तिवारी का साफ संदेश—नियम तोड़ोगे तो सीधे कार्रवाई झेलोगे।

अकबरपुर में दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद

अकबरपुर में दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद


विश्व सहारा मण्डल ब्यूरो नीरज शर्मा अम्बेडकरनगर/आगामी दुर्गापूजा को लेकर अकबरपुर में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष पद पर विवाद खड़ा हो गया है।समस्त दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि वर्षों से अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति या मतदान के जरिए किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 11 सितम्बर को बैठक बुलाकर चुनाव कराने की तैयारी थी।
किन्तु 9 सितम्बर को हिमांशु गुप्ता व कुछ अन्य लोगों द्वारा अवैध एवं गैर-जिम्मेदार तरीके से खुद को अध्यक्ष घोषित कर प्रचारित किया जाने लगा, जिससे सभी पंडाल समितियों व सदस्यों में आक्रोश है।समिति पदाधिकारियों का कहना है कि 11 सितम्बर को शिवलय घाट पर बैठक बुलाई गई है, जिसमें चुनाव प्रक्रिया पूरी कर अध्यक्ष चुना जाएगा। साथ ही उपजिलाधिकारी से मांग की गई है कि हिमांशु गुप्ता के दावे को अमान्य मानते हुए मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए

बस के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा,अलीगंज के लोगों की बड़ी मांग हुई पूरी

अलीगंज के लोगों की बड़ी मांग हुई पूरी,परिवहन मंत्री ने दिया भरोसा

विश्व सहारा सुल्तानपुर/इसौली विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज के युवा भाजपा नेता राजेश दुबे ‘निर्माण’ ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में अलीगंज क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग उठाई गई कि सुल्तानपुर से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसें अलीगंज बाजार होकर नहीं गुजरतीं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों व बाजारवासियों को सुल्तानपुर, लखनऊ, बनारस और दिल्ली आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस पर परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि अब सभी बसें अलीगंज बाजार होकर आएंगी और जाएंगी,जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। भाजपा नेता राजेश दुबे ‘निर्माण’ ने कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता की सहभागिता से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। वहीं, मंत्री दया शंकर सिंह ने भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी।

अवैध असलहा बनाने और बेचने का कारोबार करने वाले पिता - पुत्र गिरफ्तार

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर मठिया जंगल में छप्परनुमा घर बनाकर काफी समय से अवैध असलहा बनाने और बेचने का कारोबार पिता - पुत्र कर रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया मौके से चार आदत देसी तमंचा 315 बोर, एक अदद देसी तमंचा 12 बोर, कुल पांच निर्मित पांच अर्ध निर्मित तमंचा समेत बनाने का उपकरण भी मौके से बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त दीप नारायण पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद, अजय कुमार पुत्र दीपनारायण निवासी खादर बसंतपुर मझउआ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर है, पकड़े गए अभियुक्तों का पुराना अपराधी इतिहास रहा है, इससे पहले भी बनाने और बेचने के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।

अंबेडकरनगर में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

अंबेडकरनगर में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल



विश्व सहारा नीरज शर्मा मण्डल ब्यूरो/अंबेडकरनगर ज़िले से चौंकाने वाला खुलासा—पिछले एक महीने में ज़िले के 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। यह खुलासा दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में किया है। मिश्रा ने पत्र में लिखा है कि अपहरण की शिकार ज़्यादातर लड़कियाँ अनुसूचित जाति और कमजोर वर्ग से आती हैं। कई मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज ही नहीं की, जबकि कई परिवार पुलिस-प्रशासन की लापरवाही और दबाव के चलते शिकायत दर्ज कराने से बचते रहे। उन्होंने चेताया कि यह स्थिति बेहद गंभीर है और बेटियों की सुरक्षा पर सीधा सवाल खड़ा करती है। अराधना मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे मामले की एसआईटी बनाकर गहन जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है वही दूसरी तरफ योगी सरकार के राज में बेटियों के गायब होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब देखना होगा कि सरकार इस सनसनीखेज खुलासे पर क्या कदम उठाती है।

एसडीएम का बुलडोज़र अतिक्रमण पर गरजा

अमहट मंडी में मंडी समिति की मिलीभगत से पनपा अतिक्रमण

एसडीएम का बुलडोज़र अतिक्रमण पर गरजा

दी चेतावनी: दोबारा कब्ज़ा किया तो चालान, जेल तय

विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/अमहट मंडी परिसर में लंबे समय से मंडी समिति की शह पर अतिक्रमण पनप रहा था। मंदिर और पीपल का चबूतरा तक कब्ज़े में आ गया था। मिल रही शिकायतों पर मंगलवार को आखिरकार प्रशासनिक सख्ती सामने आई। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी कुमार ने मौके पर पहुँचकर बुलडोज़र चलवाया। कार्रवाई के दौरान नगर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। सुरक्षा घेरे में अतिक्रमण हटवाया गया।एसडीएम विपिन द्विवेदी कुमार ने साफ चेतावनी दी—“अगर दोबारा कब्ज़ा किया गया तो चालान होगा और सीधे जेल जाना पड़ेगा।”स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, मगर सवाल उठ रहा है कि मंडी समिति की मिलीभगत से पनपे इस कब्ज़े के जिम्मेदार अफसरों पर कब कार्रवाई होगी?

चकबंदी अधिकारी की उपस्थिति में चकबंदी बैठक हुई सम्पन्न

चकबंदी अधिकारी की उपस्थिति में चकबंदी बैठक हुई सम्पन्न


विश्व सहारा रत्नेश शर्मा सुलतानपुर/बल्दीराय तहसील के ग्राम पंचायत घर इसौली में मंगलवार को चकबंदी संबंधी बैठक का आयोजन किया गया
बैठक की अध्यक्षता चकबंदी अधिकारी संतोष अष्ठाना (CO) ने की, वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर चकबंदी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी लेने पहुंचे।बैठक में चकबंदी अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि चकबंदी से बिखरी हुई और छोटी-छोटी जमीनों का एकीकरण होगा, जिससे खेती करना आसान होगा और भूमि का सही उपयोग संभव होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल खेतों तक पहुंच आसान होगी बल्कि सिंचाई व्यवस्था में भी सुधार होगा। ग्रामीणों की ओर से भूमि माप, सीमांकन और बंटवारे से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ने कहा कि चकबंदी से गांव में वर्षों से चल रहे भूमि विवादों का समाधान होगा। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई कि इससे पारिवारिक विवाद कम होंगे और खेती में उत्पादन बढ़ेगा। बैठक में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की अपील की गई। अंत में अधिकारी ने आश्वासन दिया कि चकबंदी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी।

नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान,16 चालान




पीटीओ शैलेन्द्र तिवारी ने किया सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक


विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई। कार्रवाई पीटीओ शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में हुई। पयागीपुर स्थित बजरंग फ्यूल स्टेशन पर बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को चेतावनी दी गई और 16 चालान काटे गए। शुक्ला पेट्रोल पंप कुड़वार रोड और हमारा पेट्रोल पंप नंदपुर बासी कुड़वार रोड पर भी इसी तरह की जांच हुई। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि “हेलमेट से जान बचती है, यह सख्ती ज़रूरी है।” वहीं कुछ लोग चालान कटने पर नाराज़ भी दिखे और बोले कि “पेट्रोल तो जरूरी है, पर हेलमेट न होने पर मुश्किल खड़ी हो जाती है।”
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।

Tuesday, September 9, 2025

शराबी पति से परेशान महिलाओं ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार, कहा गाँव में होती है शराब की बिक्री





रिपोर्ट-अमित दुबे
सिकरौर पंचायत के बहेरी गाँव की रहने वाली सेकड़ो महिलाओ ने अपने गाँव में आए दिन हो रही शराब के बिक्री को लेकर थानाध्यक्ष से मदद का गुहार लगाने थाना परिसर पहुँच गईं। महिलाओ ने थानाध्यक्ष रितेश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा की सर् हमारे गाँव में इन दिनों शराब की बिक्री काफ़ी बढ़ गईं है।जिसके कारण हम सभी के घर में आए दिन विवाद और मारपीट होता रहता है।हमलोग के पतिदेव प्रतिदिन शराब पीकर घर में आते है और नशे के हालत में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते है। यहां तक की हमारे छोटे -छोटे बच्चे भी बड़ो को देखकर शराब के नशे की शौकीन होते जा रहे है। वही सेकड़ो महिलाओ की फरियाद को सुनकर शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने महिलाओ को आश्वासन देते हुए कहा की अब से बहेरी गाँव पर प्रशासन का विशेष फोकस रहेगा। वहा पर शराब को लेकर छापमारी अभियान चलाया जाएगा।आप सभी शराब के बिक्री को लेकर थाने के सरकारी नंबर पर सूचना दे। आपकी पहचान को गोपनीयता पूर्वक रखते हुए उक्त स्थल पर छापमारी कर शराबी और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Monday, September 8, 2025

दुःख की घड़ी में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया

दुःख की घड़ी में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया

कृष्ण कुमार यादव/लंभुआ के क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खुद मृतक के घर पहुँचे और मासूम बच्चों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया। पिता की मौत से टूटे बच्चों के चेहरों पर पल भर को ही सही, राहत की झलक दिखी। सीओ ने न सिर्फ़ मदद पहुँचाई बल्कि परिवार को भरोसा भी दिलाया कि इस कठिन समय में पुलिस हरसंभव सहयोग के लिए उनके साथ खड़ी है।"

Sunday, September 7, 2025

अयोध्या कचहरी परिसर में तमाचे और जिंदा कारतूस मिलने से सनसनी

अयोध्या कचहरी परिसर में तमाचे और जिंदा कारतूस मिलने से सनसनी


विश्व सहारा नीरज शर्मा मंडल ब्यूरो अयोध्या। शुक्रवार को कचहरी परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब शेड नंबर 5 में एक लावारिस बैग संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। तलाशी लेने पर बैग से दो अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अचानक हथियार मिलने से कचहरी परिसर में मौजूद वकील और आम लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर इलाके की घेराबंदी कर दी। फॉरेंसिक टीम ने हथियारों की जांच शुरू कर दी है और साथ ही कचहरी परिसर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
सीओ सिटी ने बताया कि यह बरामदगी बेहद गंभीर है और इससे किसी बड़ी साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। संदिग्धों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके।
गौरतलब है कि सितम्बर 2007 में अयोध्या सहित लखनऊ और वाराणसी की कचहरियों में एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई थी और भारी संख्या में लोग घायल हुए थे। इसी पृष्ठभूमि में कचहरी परिसर में हथियारों की बरामदगी को लेकर सतर्कता और बढ़ गई है।
मामले को लेकर जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने न्यायालय परीसर की सुरक्षा के संबंध में बैठक की। इस बैठा में न्यायलय
परिसर के सुरक्षा प्रभारी सीजेएम सुधांशु शेखर उपाध्याय व नजारत प्रभारी एडीजे प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक में न्यायलय परिसर की सुरक्षा व्यवस्तंकी बेहतरी और चार चौबंद करने की बात की गई।
जिला जज ने फोन पर वार्ता के को दौरान अयोध्या जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे व SSP डॉ. गौरव ग्रोवर से सुरक्षा में ही कोताही पर कार्यवाही करने की अपेक्षा की है। साथ ही जिला जज ने SP सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी व CO सिटी शैलेन्द्र सिंह को कचहरी परिचार में बरामद हुए तमाचे वा कारतूस को रखने की सत्यता की जांच करने के निर्देश दिए।

संतों के सहयोग से सामाजिक संस्था करेंगी आवाज बुलंद,अयोध्या धाम से सुलतानपुर को आगामी 10 सितम्बर को निकलेगी पद यात्रा





विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/भारतीय संस्कृति पद यात्रा होने वाली 10 सितंबर को अयोध्या के साधु और संतो का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जनपद के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्थाएं कटका क्लब सामाजिक संस्था, यूनीक फाउंडेशन, कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति, लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद्, राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, भगवा आर्मी,अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति प्रयागराज, कल्पवृक्ष सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार, अद्वैत चैरिटेबल ट्रस्ट, के साथ जनप्रतिनिधि आम जनमानस का सहयोग मिला है। 
इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष व अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि या सिर्फ एक पद यात्रा नहीं यह हमारी आस्था परंपराओं संस्कृत की पुकार है, यह उस
इतिहास की पुनः स्थापना है जहां से हमारी पहचान शुरू हुई थी। अयोध्या से यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे व कटका बाजार से दोपहर 2:00 बजे सुलतानपुर के लिए रवाना होगी। हम सभी की मांग है सुलतानपुर जिले का नाम कुशभवनपुर पर किया जाए, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए। अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभदेव शुक्ला ने बताया की देवी देवताओं के वेष में होने वाले अशोभनीय नृत्य पर पूर्णतया प्रतिबंध लगे। सनातन बोर्ड का गठन किया जाए जैसी मांगों को लेकर पद यात्रा आयोजित हो रही है।

PET परीक्षार्थियों के लिए अभिभावक बन उभरा घर सुलतानपुर फाउंडेशन





विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/नगर में PET परीक्षा का केंद्र होने के कारण हज़ारों अभ्यर्थियों का सैलाब नज़र आया। सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर के सुल्तानपुर पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए घर सुल्तानपुर फाउंडेशन की टीम के सदस्य संकटमोचन बन कर उभरे।
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर कैम्प लगाकर टीम ने बाहर से आए छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सहायता प्रदान की। आधी रात में आसरे के लिए भटक रहे कई छात्रों को रुकने की सुविधा प्रदान की गई साथ ही जिन परीक्षार्थियों के पास समयाभाव था उन्हें टीम के सदस्यों द्वारा निजी वाहन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा की गई इस अनूठी पहल से परीक्षार्थी गदगद नज़र आए और प्रफ्फुलित हृदय से अपने करियर की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए अपने केंद्रों की ओर कूच कर गए। इस अवसर पर संस्था के नितिन मिश्रा सचिन सिंह आशुतोष  पाण्डेय विभूम सिद्धार्थ रमेश अभिनव सिंह आदि सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में चले लात घूसे,मामला गर्म होते देख खिसके जनप्रतिनिधि

विश्व सहारा मण्डल ब्यूरो/जनपद के दूबेपुर ब्लॉक की बैठक मंगलवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गई, जब विकास कार्यों पर शुरू हुई बहस...