विश्व सहारा मण्डल ब्यूरो/जनपद के दूबेपुर ब्लॉक की बैठक मंगलवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गई, जब विकास कार्यों पर शुरू हुई बहस मारपीट तक पहुँच गई। ब्लॉक प्रमुख शिल्पा सिंह की अध्यक्षता में चल रही बैठक में पहले आरोप–प्रत्यारोप का दौर चला। प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कामों में लापरवाही और हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया, तो महिला आरक्षित सीटों पर प्रधान पतियों की दखलअंदाज़ी को लेकर भी माहौल गरमा गया। इसी बीच विधायक विनोद सिंह के समर्थक बीडीसी बादशाह और जनप्रतिनिधि आकाश सिंह के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि बादशाह ने भरी बैठक में आकाश सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आकाश सिंह के समर्थकों ने भी बादशाह की पिटाई कर दी। देखते ही देखते मीटिंग हॉल हाथापाई, लात-घूंसों और गाली-गलौज का अड्डा बन गया। स्थिति बिगड़ने पर विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि मौके से गाड़ियाँ लेकर तेज़ी से निकल गए। घटना के चलते विकास कार्यों पर चर्चा अधूरी रह गई और बैठक हंगामे में बदलकर खत्म हो गई।
“सोनू–मोनू आपसे अच्छे हैं” वाली टिप्पणी से भड़के समर्थक
बवाल की चिंगारी उस समय भड़की जब एक समर्थक ने टिप्पणी कर दी—“आपसे अच्छे तो सोनू–मोनू हैं, कम से कम शिकायत तो सुनते हैं।” इस पर विधायक के करीबी बीडीसी बादशाह तिलमिला उठे और भरे हॉल में ही आकाश सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भिड़ंत और तेज़ हो गई, दोनों ओर से गाली-गलौज, हाथापाई और लात-घूंसे चल पड़े। कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि जानकारी होते ही चौकी प्रभारी प्रतापगंज को घटना स्थल पर भेज दिया गया था। पुलिस ने कहा कि हालात पर नज़र रखी जा रही है।