विश्व सहारा रत्नेश शर्मा सुलतानपुर/बल्दीराय तहसील के ग्राम पंचायत घर इसौली में मंगलवार को चकबंदी संबंधी बैठक का आयोजन किया गया
बैठक की अध्यक्षता चकबंदी अधिकारी संतोष अष्ठाना (CO) ने की, वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर चकबंदी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी लेने पहुंचे।बैठक में चकबंदी अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि चकबंदी से बिखरी हुई और छोटी-छोटी जमीनों का एकीकरण होगा, जिससे खेती करना आसान होगा और भूमि का सही उपयोग संभव होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल खेतों तक पहुंच आसान होगी बल्कि सिंचाई व्यवस्था में भी सुधार होगा। ग्रामीणों की ओर से भूमि माप, सीमांकन और बंटवारे से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ने कहा कि चकबंदी से गांव में वर्षों से चल रहे भूमि विवादों का समाधान होगा। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई कि इससे पारिवारिक विवाद कम होंगे और खेती में उत्पादन बढ़ेगा। बैठक में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की अपील की गई। अंत में अधिकारी ने आश्वासन दिया कि चकबंदी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment