Wednesday, September 10, 2025

तोड़ोगे नियम तो सीधे झेलोगे कार्रवाई :- शैलेंद्र तिवारी पीटीओ

नो हेलमेट तो नो पेट्रोल, पीटीओ का कस रहा शिकंजा


नियम तोड़ोगे तो सीधे कार्रवाई झेलोगे:- शैलेंद्र तिवारी पीटीओ



विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/“नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान के तहत 10 सितंबर को पीटीओ शैलेंद्र तिवारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर जबरदस्त सख्ती दिखाई। धम्मौर रोड स्थित विरूपाक्ष्य पेट्रोल पंप, दोस्तपुर बाज़ार के किरन व लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर हुई चेकिंग में नियम तोड़ने वालों की जमकर क्लास लगी। बिना हेलमेट पहुंचे 13 वाहन चालकों पर मौके पर चालान ठोका गया। यहीं नहीं रुकी कार्रवाई—खनन अधिकारी सिद्धार्थ पांडे के साथ संयुक्त जांच में एक ओवरलोड वाहन को जब्त कर लिया गया, जबकि तीन अन्य वाहन मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में दर्ज कर थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
पीटीओ शैलेंद्र तिवारी का साफ संदेश—नियम तोड़ोगे तो सीधे कार्रवाई झेलोगे।

No comments:

Post a Comment

क्षेत्र पंचायत की बैठक में चले लात घूसे,मामला गर्म होते देख खिसके जनप्रतिनिधि

विश्व सहारा मण्डल ब्यूरो/जनपद के दूबेपुर ब्लॉक की बैठक मंगलवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गई, जब विकास कार्यों पर शुरू हुई बहस...