विश्व सहारा मण्डल ब्यूरो नीरज शर्मा अम्बेडकरनगर/आगामी दुर्गापूजा को लेकर अकबरपुर में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष पद पर विवाद खड़ा हो गया है।समस्त दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि वर्षों से अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति या मतदान के जरिए किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 11 सितम्बर को बैठक बुलाकर चुनाव कराने की तैयारी थी।
किन्तु 9 सितम्बर को हिमांशु गुप्ता व कुछ अन्य लोगों द्वारा अवैध एवं गैर-जिम्मेदार तरीके से खुद को अध्यक्ष घोषित कर प्रचारित किया जाने लगा, जिससे सभी पंडाल समितियों व सदस्यों में आक्रोश है।समिति पदाधिकारियों का कहना है कि 11 सितम्बर को शिवलय घाट पर बैठक बुलाई गई है, जिसमें चुनाव प्रक्रिया पूरी कर अध्यक्ष चुना जाएगा। साथ ही उपजिलाधिकारी से मांग की गई है कि हिमांशु गुप्ता के दावे को अमान्य मानते हुए मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए
No comments:
Post a Comment