पीटीओ शैलेन्द्र तिवारी ने किया सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक
विश्व सहारा नीरज शर्मा सुलतानपुर/नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई। कार्रवाई पीटीओ शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में हुई। पयागीपुर स्थित बजरंग फ्यूल स्टेशन पर बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को चेतावनी दी गई और 16 चालान काटे गए। शुक्ला पेट्रोल पंप कुड़वार रोड और हमारा पेट्रोल पंप नंदपुर बासी कुड़वार रोड पर भी इसी तरह की जांच हुई। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि “हेलमेट से जान बचती है, यह सख्ती ज़रूरी है।” वहीं कुछ लोग चालान कटने पर नाराज़ भी दिखे और बोले कि “पेट्रोल तो जरूरी है, पर हेलमेट न होने पर मुश्किल खड़ी हो जाती है।”
No comments:
Post a Comment